Entertainment : MAY 2025 OTT Release: मई में OTT पर धमाका! देखिए कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

MAY 2025 OTT Release: मई में OTT पर धमाका! देखिए कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज?

Uma Kothari
2 Min Read
MAY 2025 OTT RELEASE

हर महीने की तरह इस बार भी ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। मई 2025 में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, जी5 और सोनीलिव जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। कुछ थ्रिलर होंगी, कुछ रोमांस से भरी, तो कुछ ऐसी जिन्हें थिएटर में मिस करने वाले दर्शक अब घर बैठे देख सकेंगे।

इस बार कुल 13 नई फिल्में और शो रिलीज होंगे(MAY 2025 OTT Release)। जिनमें कई चर्चित नाम शामिल हैं। सलमान खान की ‘सिकंदर’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स भी इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं। चलिए पूरी लिस्ट देख लेते है।

फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज की तारीख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

  1. नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर कोस्टाओ 1 मई 2025 को जी5 पर रिलीज हो रही है. 
  2. एनदर सिंपल फेवर 1 मई, 2025 को  अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी
  3. कुल्ल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंगघ्स 2 मई, 2025 को जियो हॉट स्टार पर रिलीज होगी.
  4. सिस्टर मिड नाइट 2 मई, 2025 को टुबी ब्लैक पर स्ट्रीम होगी
  5. व्हाइट और ग्रे – लव किल्स भी 2 मई, 2025 को SonyLIV पर देख सकेंगे
  6.  द ब्राउन हार्ट 3 मई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी.
  7.  द रॉयल्स 9 मई, 2025 को  नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
  8. जॉन अब्राहम की  डिप्लोमैट 9 मई, 2025 को  नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी
  9. सीरीज ग्राम चिकित्सालय 9 मई, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
  10. द रिज़र्व 15 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
  11. मर्डरबॉट को 16 मई, 2025 से Apple TV+ पर देख सकते है
  12.  जुनून 16 मई 2025  से जियोहॉट स्टार पर देख सकेंगे.
  13. सलमान खान की सिकंदर 30 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Share This Article