रायवाला स्टेशन के पास एक मैक्स पिकअप ने पैदल सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
सड़क पार कर रहे युवक को मारी मैक्स पिकअप ने टक्कर
घटना रायवाला स्टेशन के पास की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सड़क पार कर रहा था। इस दौरान रायवाला से हरिद्वार की ओर जा रहे तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मैक्स पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर चीता पुलिस कांस्टेबल अमित सैनी ओर संदीप कुमार मौके पर पहुंचे।
घायल की नहीं हुई फिलहाल पहचान
मौके पर पहुंचे पुलिस कांस्टेबल ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए एम्स में भर्ती करवाया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घायल युवक के पास से कोई भी पहचान संबंधित दस्तावेज नहीं मिला है। जिस वजह से युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।