Big News : कोटद्वार में विधायक ऋतु खंडूरी का भारी विरोध, गरमाई प्रदेश की सियासत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोटद्वार में विधायक ऋतु खंडूरी का भारी विरोध, गरमाई प्रदेश की सियासत

Yogita Bisht
3 Min Read
ritu khanduri 2

उत्तराखंड के लैंसडाउन क्षेत्र में बारातियों से भरी मैक्स करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए सूचना पर कोटद्वार से भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी घायलों का हाल चाल जानने गई जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद प्रदेश में सियासत भी गर्मा गई है।

कोटद्वार में विधायक ऋतु खंडूरी का भारी विरोध

उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे होते हैं। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो सड़क हादसों में अक्सर लोगो की जान चली जाती है। ऐसी ही घटना शुक्रवार को पौड़ी से सामने आई जहां बारातियों से भरी मैक्स हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। इस हादसे की जानकारी पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भी घायलों का हाल जानने के लिए पहुंची लेकिन उनको लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है।

विधायक के विरोध के बाद गरमाई सियासत

विधायक का जनता के विरोध की इस घटना को लेकर उत्तराखंड की सियासत भी गरमा गई है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायल व्यक्तियों के लिए जल्द स्वस्थ लाभ की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कहा क्षेत्र में अगर जनप्रतिनिधि कार्य ठीक से नहीं करेंगे तो जनता ऐसे ही घेराव करेगी।

जिस तरीके की पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की बुरी हालत है मुख्यमंत्री द्वारा ये आश्वासन भी दिया गया था कि 15 दिनों के बाद सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। लेकिन हालात जस के 10 बने हुए हैं। लोग सड़कों के बुरे हालातों की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज भी बना था मगर स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं। जिसके कारण अब जनता का आक्रोश जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ रहा है।

लोग भावुक होते हैं और कई बार हो जाते हैं अक्रोशित

इस घटना को लेकर बीजेपी विधायक विनोद चमोली का कहना है कि जब इस तरह की घटना होती है तो लोग भावुक होते हैं और कई बार अक्रोशित भी हो जाते हैं। लोग इस समय अपने जनप्रतिनिधि से अपेक्षा क्योंकि उनका जुड़ाव होता है और जब घटना ऐसी हो गई की लोगों का अक्रोषित होना स्वाभाविक है। लेकिन अच्छी बात है कि घटना के बाद अध्यक्ष वहां पहुंची और लोगों ने उनसे अपेक्षा की ये दिखाता है की लोगों का कनेक्ट है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।