Mussoorie News: मसूरी मालरोड में भारी भूस्खलन

Mussoorie news: मसूरी मालरोड में भारी भूस्खलन, बाल-बाल बचे राहगीर

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
MUSSORIE LANDSLIDE

Mussoorie news: प्रदेश के कुछ जनपदों में बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार Mall Road mussoorie में एक होटल के पास भारी भूस्खलन हो गया।

बाल बाल बचे राहगीर

जानकारी के अनुसार बुधवार करीब तीन बजे के आसपास Mall Road mussoorie में एक होटल के पास भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के दौरान मार्ग से राहगीर गुजर रहे थे। गनीमत रही पैदल जा रहे लोग मलबे की चपेट में नहीं आए।

अगले दो दिन प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

अगले दो दिन प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

अगले दो दिन प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपद के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।