Highlight : उत्तराखंड: यहां दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: यहां दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
burnt to ashes

burnt to ashes

टिहरी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत ऋषिकेश चंबा के बीच खाड़ी बाजार में एक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर हुआ राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना अभी अभी हुई है जब खाड़ी बाजार के गजा रोड स्थित राजपाल सिंह गुसांई निवासी आमपाटा की कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते दुकान की ऊपरी मंजिल आग की लपटों गिर गई और उसमें रखे लाखों के कपड़े स्वाह हो गए। आग लगने पर आस-पास के सभी व्यापारी एकत्रित हुए और किसी तरह भू-तल की दुकान को आग लगने से बचा लिया। किसी तरह ऊपरी दुकान में लगी आग पर भी काबू पाया।

आग लगने का कारण यह बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कूड़े में किसी ने पटाखा डाल दिया था, जिससे वहां आग सुलगती रही और अचानक आग की लपटें दुकान तक पहुंच गई। आग लगने से दुकानदार का काफी नुकसान हो गया है।

Share This Article