झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में भीषण आग लग गई। खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला जा रहा है। कई बच्चों के इस आग में झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि 10 बच्चों की मौत भी हो गई है। 37 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। अभी और बच्चों के अंदर फंसे होने की खबर आ रही है।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होनें 12 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि झंसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में हुई दुर्घटना में हुए बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्दति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आज
झांसी के डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी है। इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। उनकी तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। हादसे को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
पीएमओ ने किया मदद का ऐलान
पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में प्रत्येक मृतक बच्चे के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगेय़