अल्मोडा: जिलके के समोश्वर के पास केस अधूरिया गांव के ताकुला की लीसा इलेक्ट्रिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री का मुख्य प्लांट, स्टोर और 49 कनस्तर लीसा जलकर पूरी तरह खाक हो गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि रात को दीपावली के पटाखे जलाते समय कहीं से कोई राॅकेट या पटाखा फैक्ट्री में जा गिरा, जिससे आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग से करीब 90 लाख का नुकसान हुआ है। दीपावली की देर शाम अधूरिया गांव के पास ताकुला स्वराज मंडल के कारखाने में लीसे से बिरोजा, तारपीन और वार्निश बनाया जाता है।
दिवाली की रात फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गई। घटना के वक्त मौके पर कामगार या कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। आसपास के लोगों और इकाई के मंत्री नरेंद्र सिंह भाकुनी ने फायर सर्विस को आग की घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तीन फायर टेंडर ने आग बुझाने का काम किया।