National : यूपी के गाजीपुर में बस में लगी भीषण आग, चार लोगों के शव मिले, कई यात्रियों के जलने की आशंका   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूपी के गाजीपुर में बस में लगी भीषण आग, चार लोगों के शव मिले, कई यात्रियों के जलने की आशंका  

Renu Upreti
2 Min Read
Massive fire broke out in a bus in Ghazipur

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बस में लगी आग के बाद अभी तक चार शव बाहर निकाले गए हैं। कई लोह झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर चीख-पुकार मची है। हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। कुल 38 बराती बस में सवार थे। सूचना पाकर मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी पड़ताल के लिए पहुंच गई है।

एचटी लाइन के संपर्क में आने से लगी आग

बताया जा रहा है कि यहां एक निजी बस में आग लग गई है। एचटी लाइन के संपर्क में आने से बस हादसे का शिकार हो गई। आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी। मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी ने रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी जनपद के बाहर की है। यह घटना कैसे हुई है, देखा जा रहा है। कितने लोगों की मौत हुई है इसकी जांच की जा रही है।

सीएम योगी आदित्नाथ ने लिया संज्ञान

इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्नाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों  को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Share This Article