हल्द्वानी में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में बीते सोमवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटे देख मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी भीषण आग
घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. तुषार ने सेंटर के बेसमेंट से धुआं उठते देखा. हादसे की आशंका देख उन्होंने तुरंत कर्चारियों को बुलाया और सेंटर में मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
पार्किंग में रखे कई वाहन जले
सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से बेसमेंट में बनी पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस, एक कार और एक बाइक जल गई. शुरुआती जांच में एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट होने से डायग्नोस्टिक सेंटर में आग लगना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.