International News : बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट, 25 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट, 25 लोगों की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Massive bomb blast in Balochistan, at least 2 dead

पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट की जानकारी सामने आई है। इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बलूचिस्तान के क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास यह बम विस्फोट हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के फ्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर धमाके के समय भीड़ सामान्य थी। बावजूद हताहतों की संख्या अधिक होने का जोखिम  है।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

धमाके की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया और अतिरिक्त डॉक्टरों व सहायक कर्मचारियों को घायलों के इलाज के लिए बुलाया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब ट्रेन प्लेटफॉर्म जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Share This Article