National : दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देश-विदेश में सामूहिक उपवास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देश-विदेश में सामूहिक उपवास

Renu Upreti
2 Min Read
Mass fast in the country and abroad against the arrest of Delhi CM Kejriwal
Mass fast in the country and abroad against the arrest of Delhi CM Kejriwal

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देश-विदेश में आप कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज कर दिया है। आप के आह्वान पर रविवार सुबह 10 बजे से सामूहिक उपवास शुरु कर दिया है। जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां से इसकी शुरुआत हुई। इसमें आप के विधायक, मंत्री, सांसद और पार्षद शामिल है। इसी तरह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में लोग उपवास कर केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे। इसके अलावा विदेश में यूएस के न्यूयॉर्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके के लंदन समेत अन्य जगहों पर उपवास होगा।

केंद्र सरकार के षडयंत्र का पर्दाफाश

शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर दिल्ली प्रदेश संयोजन गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि षडयंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग कर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद हर दिन बीतने के साथ अब केंद्र सरकार के षडयंत्र का पर्दाफाश हो रहा है। उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि साफ दिख रहा है कि लोगों के फर्जी बयानों के आधार पर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर जेल में डाला है।

इस नंबर पर भेजें तस्वीरें

गोपाल राय ने अपील की कि देश दुनिया में जहां भी केजरीवाल के समर्थन में सामूहिक उपवास कर रहे हैं, उसकी तस्वीरें नंबर 7290037700 पर भेजें। इस पर देश और दुनिया में सामूहिक उपवास में शामिल होने वाले लोग अपनी तस्वीरें, नाम, डिटेल, लोकेशन और कार्यक्रम स्थल का नाम जरुर दें।

Share This Article