Uttarakhand : शहीदों के मंदिर का होगा सैन्य धाम में निर्माण, तय समय पर कार्य खत्म करने के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शहीदों के मंदिर का होगा सैन्य धाम में निर्माण, तय समय पर कार्य खत्म करने के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
GANESH JOSHI BAITHAK

सैन्यधाम में आगामी तीन जुलाई से अमर जवान ज्योति के निर्माण का काम शुरू हो रहा है। इसके लिए 1734 शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी लायी गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम के निरिक्षण के दौरान ये बात कही।

तय समय पर कार्य खत्म करने के दिए निर्देश

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम के कार्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में इस्तेमाल की जा रही सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद ही सैन्यधाम का निर्माण कराया जा रहा है।

इन शहीदों के मंदिर का होगा सैन्य धाम में निर्माण

भारतीय सेना में पूजे जाने वाले अमर सैनिक बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह के मंदिर भी सैन्यधाम में बनाए जा रहे हैं। इसी तरह सैन्यधाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जाएगा।

सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि सैन्य धाम बनने के बाद जिस तरह चारों धामों के दर्शन के लिए लोग आते हैं। उसी तरह सैन्यधाम को देखने के लिए भी यहां लोग पहुंचेंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।