Big News : शहीद मेजर की 4 महीने पहले हुई थी शादी, छोटी बहन भी सेना में, पिता ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शहीद मेजर की 4 महीने पहले हुई थी शादी, छोटी बहन भी सेना में, पिता ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsजम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों से लोहा लेते हुए दो अफसर कर्नल आशुतोष समेत मेजर अनुस सूद, लांस नायक दिनेश,नायक राजेश और जम्मू पुलिस के दारोगा शहीद हो गए। सभी शहीदों को सेना और पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

घर में मचा कोहराम

मुठभेड़ में शहीद मेजर अनुज सूद के शहादत की खबर जैसे ही उनके पंचकूला स्थित अमरावती एन्क्लेव के घर में पहुंची वहां शोक की लहर दौड़ गई। मेजर अनुज के पिता अमरावती एन्क्लेव में रहते हैं। उनके पिता ब्रिगेडियर सीके सूद भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। पिता को जब बेटे मेजर अनुज के शहादत की खबर मिली तो घर में कोरहाम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

4 महीने पहले हुई थी शादी

जानकारी मिली है शहीद मेजर अनुज सूद 21 राष्ट्रीय राइफल्स मेंं तैनात थे। वह अमरावती एन्क्लेव के मकान नंबर 38 के रहने वाले थे। पिता सीके सूद ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) हैं और माता सुुमन यमुनानगर के एक सरकारी स्कूल में बतौर प्रिंसीपल कार्यरत हैं। मेजर अनुज सूद की 4 महीने पहले शादी हुई थी।

छोटी बहन भी सेना में कार्यरत

शहीद का परिवार लगभग 8 महीने पहले पंचकूला स्थित अमरावती एन्क्लेव में रहने आया था और उनकी कोठी निर्माणाधीन है। शहीद मेजर अनुज सूद एक बड़ी बहन आस्ट्रेलिया में रहती है और छोटी बहन भी सेना में कार्यरत है। मेजर सूद की पत्नी पुणे मेें एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। मेजर सूद का पार्थिव शरीर सोमवार को पंचकूला पहुंचेगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मनीमाजरा स्थित श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

Share This Article