National : Electoral Bond: सैंटियागो मार्टिन की कंपनी सबसे बड़ी दानदाता, 1,368 करोड़ रुपये के सबसे ज्यादा बॉन्ड खऱीदे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Electoral Bond: सैंटियागो मार्टिन की कंपनी सबसे बड़ी दानदाता, 1,368 करोड़ रुपये के सबसे ज्यादा बॉन्ड खऱीदे

Renu Upreti
1 Min Read
Santiago Martin bought the most electoral bonds
Santiago Martin bought the most electoral bonds

भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए चुनावी बॉन्ड का विवरण प्रकाशित किया। भारतीय स्टेट बैंक ने चुनाव आयोग को 12 मार्च को ये आंकड़े सौंपे थे। आंकड़ों के अनुसार, जो अब ईसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध है, कोयंबटूर स्थित कंपनी फ्यूचर गेमिंग व होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का नाम चुनावी बॉन्ड के सबसे बड़ा दानदाता के रुप में सामने आया। फ्यूचर गेमिंग की स्थापना 1991 में लॉटर किंग ऑफ इंडिया सैंटियागो मार्टिन ने की थी।

1,368 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2019 में खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड के कुल मूल्य का आधा हिस्सा 23 कंपनियों का है। कोयंबटूर स्थित लॉटरी सेवा फर्म फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शीर्ष खरीदार है। ईसीआई द्वारा प्रकाशित सूची में 12,155.51 करोड़ रुपये के बॉन्ड का विवरण दिया गया है, जिसे लगभग पांच सालों में 1,300 से ज्यादा कंपनियों द्वारा खरीदा गया था। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 1,368 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे और इस तरह यह 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान करने वाली अकेली कंपनी है।

Share This Article