Haridwar : दहेज के लिए की विवाहिता की हत्या, पुलिस ने किया आरोपी पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दहेज के लिए की विवाहिता की हत्या, पुलिस ने किया आरोपी पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हरिद्वार में दहेज के लिए की विवाहिता की हत्या

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि लिब्बरहेड़ी गांव में रहने वाली विवाहिता नूरीन को उसके ससुरालवालों ने दहेज में गाड़ी ना मिलने पर फांसी पर लटकाकर बेरहमी से हत्या कर दी.

दहेज में गाड़ी ना मिलने पर किया महिला को प्रताड़ित

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, नूरीन की शादी के बाद से ही उसके पति सुलेमान और ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जा रही थी. गाड़ी ना देने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका की मां का आरोप है कि उनकी बेटी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया जा रहा था, और जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सुलेमान समेत ससुराल वालों ने मिलकर नूरीन को मारपीट के बाद फांसी पर लटका दिया.

मृतका के शरीर में मिले थे गहरे घाव

घटना बीती 4 अप्रैल की है, जब नूरीन की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, गले और शरीर पर मिले गहरे घाव इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर नहीं किया गया, बल्कि उसकी निर्दयता से हत्या की गई है. मृतका के परिजनों ने इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल से मुलाकात की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरपी पति सुलेमान सहित तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।