Trending : लोन रिकवरी करने आए बैंककर्मी से ही शादीशुदा महिला ने कर ली शादी, वीडियो हुआ वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोन रिकवरी करने आए बैंककर्मी से ही शादीशुदा महिला ने कर ली शादी, वीडियो हुआ वायरल

Uma Kothari
3 Min Read
married-woman-falls-in-love-with-bank-employee-who-came-to-collect money

बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर लोन रिकवरी करने आए बैंककर्मी से एक शादीशुदा महिला ने भागकर शादी कर ली। बैंककर्मी लोन रिकवरी के लिए महिला के घर आता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। जिसके बाद बात शादी तक पहुंच गई। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

लोन रिकवरी करने आए बैंककर्मी से कर ली शादी

दरअसल ये पूरा मामला 11 फरवरी का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बैंककर्मी और महिला ने जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली। बैंककर्मी की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है। जो लछुआल थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद का बेटा है। वहीं कर्माटांड़ की रहने वाली शादीशुदा महिला का नाम इंद्रा कुमारी है।

https://twitter.com/MenTooSave/status/1889622154578124833

लोन रिकवरी से शुरू हुई प्रेम कहानी

दरअसल इंद्रा कुमारी ने बैंक से लोन लिया था। फाइनेंस बैंक में काम कर रहे पवन कुमार का लोन रिकवरी के सिलसिले में इंद्रा के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। जिसके बाद दोनों के बीच फिर मोबाइल पर घंटों बातें होने लगीं। धीरे-धीरे ये रिश्ता मोहब्बत में बदल गया। बीते पांच-छह महीनों से चोरी-छिपे मिल रहे थे।

शादीशुदा जिंदगी से परेशान थी इंद्रा

बता दें कि इंद्रा की शादी 2022 में हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसका वैवाहिक जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। उसके पति को शराब की लत थी। वो आए दिन इंद्रा से मारपीट करता था। इस घरेलू हिंसा से तंग आकर वो पवन के करीब आती गई। जिसके बाद चार फरवरी को इंद्रा अपने पति को छोड़कर पवन कुमार के साथ फरार हो गई। 11 फरवरी को दोनों ने शादी कर ली।

महिला की जान को खतरा!

शादी के बाद इंद्रा ने अपने पूर्व पति और कुछ परिजनों से जान का खतरा बताया। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसमें कोई आपराधिक एंगल तो नहीं है।

Share This Article