National : 5 स्टार होटल में हुई शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

5 स्टार होटल में हुई शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona virus

corona virusदेश में कोरोना का कहर जारी है। वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते भारत देश अब तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं एक ओर जहां सरकार द्वारा लॉकडाउन में छुट दी गई है तो इसके अंजाम भी भुगतने पड़ रहे हैं। लगातार कई राज्यों में एक दिन में हजारों मामले सामने आ रहे हैं।

100 से ज्यादा लोगों ने की थी शिरकत

ताजा मामला हरियाणा के करनाल का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए जिनमे दूल्हा दुल्हन भी शामिल है. दरअसल, 29 जून को करनाल के 5 सितारा होटल में शादी हुई थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी. अब खुद दूल्हा-दुल्हन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार के 6 लोग भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, अभी भी कुछ रिश्तेदारों का कोरोना टेस्ट करना बाकी है.

लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। साथ ही शादी-ब्याह में भी सतर्क रहने की जरुरत है। सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है और मास्क लगाना भी ताकि कोरोना से लड़ा जा सके।

Share This Article