Highlight : Uttarkashi Mosque Case : उत्तरकाशी में आज तीसरे दिन खुला बाजार, चार नवंबर को तय होगी आगे की रणनीति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarkashi Mosque Case : उत्तरकाशी में आज तीसरे दिन खुला बाजार, चार नवंबर को तय होगी आगे की रणनीति

Yogita Bisht
2 Min Read
बाजार खुले

उत्तरकाशी में हुए बवाल पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद आज तीसरे दिन बाजार खुला है। दो दिन बंद रहने के बाद शनिवार को यमुनाघाटी के बाजार खुले तो दिवाली की रौनक लौट आई। लोग सुबह से ही काफी संख्या में दिवाली की खरीददारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं।

उत्तरकाशी में आज तीसरे दिन खुला बाजार

उत्तरकाशी में आज तीसरे दिन बाजार खुला है। गंगा यमुना घाटी के व्यापारियों की एकजुटता के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई के अध्यक्ष सुभाष बडोनी उनकी सराहना की है। उन्होंने कहा है कि दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आज से दिवाली तक सभी दुकानों को खोलने को कहा है। इसके साथ ही साप्ताहिक बंदी पर भी दुकानें खुली रखने को कहा है।

चार नवंबर को तय होगी आगे की रणनीति

बता दें कि हिंदू संगठनों ने फैसला लिया है कि फिलहाल दिवाली के चलते कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा। लेकिन उन्होंने चार नवंबर को इस मामले में महा पंचायत बुलाई है। इस बैठक का आयोजन विश्वनाथ मंदिर सभागार में होगा। जिसमें आंदोलन की आगे की प्लानिंग की जाएगी।

मामले में आठ नामजद समेत 208 पर मुकदमा

मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के मुताबिक इस मामले में आठ के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही जिले में धारा 163 लागू है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।