Highlight : Raksha Bandhan : रक्षाबंधन से पहले बाजार गुलजार, बहनें खरीद रहीं राखियां, देखें तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Raksha Bandhan : रक्षाबंधन से पहले बाजार गुलजार, बहनें खरीद रहीं राखियां, देखें तस्वीरें

Yogita Bisht
2 Min Read
राखी खरीददारी

भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन कल मनाया जाएगा। राखी के त्यौहार से पहले बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बहनें अपने भाईयों के लिए राखी खरीदने के लिए आ रही हैं। जिस कारण बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बाजार गुलजार होने से दुकानदार भी खुश हैं।

रक्षाबंधन से पहले बाजार गुलजार

रक्षबंधन से पहले महिलाएं और युवतियां राखी खरीदने के लिए बाजारों का रूख कर रही हैं। जिस कारण बाजारों नें चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार में पांच रूपए से लेकर 300 तक की राखियों की सबसे ज्यादा डिमांड है।

Rakhi
राखी की खरीददारी

गेम वाली राखियां आ रहीं पसंद

बाजार में लाइट वाली, घड़ी और पॉप अप गेम वाली राखियां बच्चों के लिए बहुत खरीदी जा रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि इनकी कीमत 40 से 50 रुपए है। लेकिन बिक्री के कारण इनकी कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

Rakhi

19 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह पांच बजकर 53 मिनट से शुरू हो जाएगी। जो दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर खत्म होगी।

Rakhi
राखी

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

19 अगस्त को भद्रा समाप्त होने के बाद 01:30 से लेकर रात्रि 09:07 तक राखी बांधने का मुहूर्त रहेगा। इस मुहूर्त में आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।

Rakhi
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।