Business : भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप पहली बार पहुंचा 4 ट्रिलियन डॉलर के पार, 2023 में हुआ 15% का इजाफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप पहली बार पहुंचा 4 ट्रिलियन डॉलर के पार, 2023 में हुआ 15% का इजाफा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Market cap of Indian stock market crosses 4 trillion dollars for the first time, increase of 15% in 2023

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण बुधवार को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 305.44 अंक चढ़कर 66,479.64 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार में खरीदारी की बदौलत बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को सुबह के कारोबार में 3,33,26,881.49 करोड़ रूपये पर पहुंच गया। 83.31 रुपये के विनियम मूल्य पर यह राशि चार ट्रिलियन डॉलर से अधिक है।

वैश्विक बाजारों में भारतीय शेयर बाजार मार्केट के लिहास से अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के बाद पंचवे स्थान पर है। जबकि निफ्टी कैलेडर साल में अब तक 10% से अधिक मजबूत हुआ है। भारत का एम-कैप 2023 में लगभग 51 करोड़ रूपये बढ़ गया है। ऐसा छोटे और मिडकैप शेयरों के बेहतर प्रदर्शन और दलाल स्ट्रीट पर एक एक के बाद एक आने वाले आईपीओ के कारण है। भारत मई 2021 में तीन ट्रिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हुआ था।

भारत का मार्केट कैप करीब 15 % बढ़ा

बता दें कि लगभग 48 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ, अमेरिका अब तक दुनिया का सबसे बड़ा इक्विटी बाजार है। इसके बाद चीन 9.7 ट्रिलियन डॉलर और जापान 6 ट्रिलियन डॉलर का स्थान है। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारकी के मुताबिक इस कैलेंडर ईयर में अब तक भारत का मार्केट कैप करीब 15 पर्सेंट बढ़ा है, जबकि चीन के मार्केट कैप में 5 पर्सेंट की गिरावट आई है। टॉप-10 मार्केट कैप क्लब में अमेरिका एकमात्र ऐसा मार्केट है, जो 17 फीसदी के साथ भारत की तुलना में तेज रफ्तार से बढ़ा है। इस साल दुनिया के सभी बाजारों का संयुक्त मार्केट कैप 10 प्रतिशत बढ़कर 106 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।

TAGGED:
Share This Article