Big News : आज देहरादून में कई रूट डायवर्ट, दशहरे पर यातायात प्लान देखकर ही निकलें घर से बाहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज देहरादून में कई रूट डायवर्ट, दशहरे पर यातायात प्लान देखकर ही निकलें घर से बाहर

Yogita Bisht
3 Min Read
traffic divert (1)

दशहरे के पावन पर्व पर आज देहरादून में कई रूट डायवर्ट रहेंगे। परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के चलते शहर में कई रूट डायवर्ट रहेंगे। इसलिए दशहरे पर यातायात प्लान देखकर ही घर से बाहर निकलें। डायवर्जन व्यवस्था शनिवार को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी और शाम कार्यक्रम खत्म होने तक जारी रहेगी।

आज देहरादून में कई रूट डायवर्ट

शोभायाभा का अपने गंतव्य स्थान से दो बजे प्रस्थान कर शाम चार बजे परेड ग्राउण्ड में पहुंचेगी । शोभायात्रा का रुट श्री कालिका मन्दिर, मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक, परेड ग्राउण्ड है। इस दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा ।

विक्रम और मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

  • विक्रम वाहन रुट नम्बर तीन उक्त रुट पर चलने वाले बिक्रम शनिवार को परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रुट पूर्ववत ही रहेगा ।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नम्बर पांच उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम शनिवार को परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नम्बर आठ उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन भी दिनांक शनिवार को परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नम्बर दो रुट पर चलने वाले समस्त विक्रम पंन्त रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नहीं होगें। उक्त रोड पर संचालित स भी विक्रम शनिवार को परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए ट्रैफिक प्लान

  • परेड ग्राउण्ड से चलने वाली कैण्ट राजपुर रोड बस सेवा- उक्त मार्ग पर चलने वाले बस सेवा शनिवार को दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी तथा किसी भी स्थिति में उक्त बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएगी।
  • क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा – उक्त मार्ग पर चलने वाली बसे पंत रोड लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जायेगी तथा वापसी रुट निम्नवत ही रहेगा।
  • रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा – उक्त मार्ग पर चलने वाली बस सेवा शनिवार को चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित की जाएगी तथा सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।