Almora News: भारी बारिश का कहर अल्मोड़ा और बागेश्वर में सड़कें बंद

Almora news: भारी बारिश का कहर, मलबा और बोल्डर गिरने से अल्मोड़ा और बागेश्वर में कई सड़कें बंद

Yogita Bisht
2 Min Read
अल्मोड़ा सड़क बंद

Almora news Roads: एक बार फिर से बारिश के कारण प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर बारिश के कारण भूस्खलन होने से सड़कें बंद हैं। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Heavy Rain का कहर अल्मोड़ा में छह सड़कें बंद

प्रदेश से अभी तक मानसून की विदाई नहीं हुई है। अल्मोड़ा जिले में मलबा और बोल्डर गिरने से छह सड़कें बंद हैं। शनिवार को जिले की देघाट-लालनगढी, चमकना रणकुना, पेटशाल- डूंगरी, पीपना मनहैत-डंगूला, सदर-सकनाणा बसर, शेराघाट- कुंजकिमौला सड़कें बंद रही। इससे 30 से ज्यादा गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा रहा।

ग्रामीणों को हो रही है खासी दिक्कतें

सड़कें बंद होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा के सामान के लिए ग्रामीणों को मलबा और बोल्डरों के बीच से जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। जिस से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Bageshwar road block होने से दस हजार की आबादी प्रभावित

बारिश के चलते बोल्डर गिरने के कारण बागेश्वर में छह सड़कें बाधित हो गई। शनिवार को जिले की लीघाट-दोफाड़, विजयपुर-भाटगाड़ और झटक्वाली रोड पर यातायात बाधित हो गया। हालांकि इन सड़कों पर देर शाम तक यातायात सुचारू कर दिया गया था।

बता दें कि जिले की छह सड़कें काफलीकमेड़ा, कठपुड़ियाछीना-सेराघाट, शामा-रामगंगा पुल और गागरीगोल-तिलसारी रोड काफी समय से बंद है। जिन्हें अब तक नहीं खोला जा सका है। जिस कारण दस हजार से ज्यादा की आबादी परेशान है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।