National : Paytm के कर्मचारियों को झटका, स्टाफ की होगी छंटनी, कई लोगों की जाएगी नौकरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Paytm के कर्मचारियों को झटका, स्टाफ की होगी छंटनी, कई लोगों की जाएगी नौकरी

Renu Upreti
3 Min Read
Many people will be fired from Paytm
Many people will be fired from Paytm

भारतीय रिजर्व बैंक ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाया है। ये बैन पूरी तरह से 15 मार्च के बाद लागू होना है, इससे ठीक एक दिन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने 20 प्रतिशत स्टाफ की छंटनी का ऐलान कर दिया है। आईबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के रेग्युलेटरी नियमों के पालन में अनदेखी के चलते जनवरी के आखिर में ही बैन लगा दिया था। हालांकि करोड़ों ग्राहक की असुविधा को देखते हुए पहले 29 फरवरी तक की छूट दी गई थी, जबकि बाद में इसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया था।

बता दे कि Paytm पेमेंट्स बैंक के फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस मिला हुआ है। इसके चलते वह रेग्युलेशन के दायरे में आने वाली कंपनी है। जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इन रेग्युलेटरी नियमों का सही से पालन नहीं किया, तो उसे बैन का सामना करना पड़ा है।

Paytm नहीं पेमेंट्स बैंक में होगी छंटनी

बता दें कि पेटीएम यानी वन97 कम्युनिकेशंस ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूनिट से 20 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर निकालने का ऐलान किया है। दिसंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक कंपनी की इस यूनिट में करीब 2,775 एम्प्लॉइज काम करते हैं। इसके हिसाब से इस छंटनी का असर 553 लोगों की नौकरी पर होगा।

पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट

बता दें कि गुरुवार, 14 मार्च को पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई थी। ये पेटीएम के शेयर की कीमतों में गिरावट का चौथा दिन है, और निचले सर्किट लग जाने का तीसरा। बता दें कि हाल ही में राहत की खबर आई थी जिसके मुताबिक 14 मार्च तक पेटीएम बैंक तो बंद हो जाएगा लेकिन इससे यूजर कम से कम UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के में छपा था कि चार बैंक – ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया – पेटीएम को UPI पेमेंट मीडियम बनाने में समर्थन करेंगे।

Share This Article