National : बड़ी खबर : प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता हिरासत में, राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता हिरासत में, राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
priyanka gandhi vadra arrest

priyanka gandhi vadra arrest

कृषि कानून को लेकर किसानों को हल्ला बोल जारी है। इसमे कांग्रेस भी किसानों के साथ आ खड़ी हुई है। किसानों के साथ किसान बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी का भी भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. अपको बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिले। वहीं दूसरी ओर मार्च में शामिल प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में ले लिया गया हालांकि बाद में उन्हें छोड़ भी दिया गया.

राष्ट्रपति से की राहुल गांधी ने मुलाकात

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी बोले कि राष्ट्रपति से हमने कहा है कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाए और इन कानूनों को तुरंत वापस लें. राहुल ने कहा कि आज किसान दुख और दर्द में हैं, कुछ किसानों की मौत भी हुई है.

सरकार के दिल में किसानों के लिए कोई इज्जत नहीं है-प्रियंका

हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी जिद पर अड़ गई है. आज जो भी सरकार से सवाल करता है, उन्हें देशद्रोही बता दिया जाता है. प्रियंका बोलीं कि सरकार के दिल में किसानों के लिए कोई इज्जत नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे हैं. कांग्रेस के मार्च को निकालने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

Share This Article