Entertainment : मनोज बाजपयी का खुलासा : मैं सुसाइड करने वाला था, लेकिन मेरे दोस्त मुझे अकेले नहीं छोड़ते थे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मनोज बाजपयी का खुलासा : मैं सुसाइड करने वाला था, लेकिन मेरे दोस्त मुझे अकेले नहीं छोड़ते थे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bollywood

bollywoodसुशांत की आत्महत्या का मुद्दा बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया और पूरे देश में गर्माया हुआ है। हर कोई इस केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। वहीं इस बीच नेशनल अवार्ड विजेता मनोज बाजपयी ने बड़ा खुलासा किया है।

मनोज बाजपयी का बड़ा खुलासा

मनोज बाजपयी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई खुलासे किए। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो आत्महत्या करने के काफी करीब था, इसलिए मेरे दोस्त मेरे साथ सोते थे और मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ते थे. उन्होंने मेरा साथ तब तक नहीं छोड़ा जब तक मुझे बॉलीवुड में अपनाया नहीं गया. उस साल मैं एक चाय की दुकान पर था, जब तिग्मांशु धुलिया अपने खटारा स्कूटर पर ढूंढ़ते हुए मुझे आए. शेखर कपूर मुझे ‘बेंडिट क्वीन’ में कास्ट करना चाहते थे. तो मैं तैयार हो गया और मुंबई चला गया. एक बार एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने मेरा फोटो फाड़ दिया था और मैंने एक दिन में तीन प्रोजेक्ट खो थे।

मुझे मेरे पहले शॉट के बाद ‘निकल जाओ’ तक कह दिया गया-बाजपयी

मनोज बाजपेयी ने बताया कि मुझे मेरे पहले शॉट के बाद ‘निकल जाओ’ तक कह दिया गया था. मेरा चेहरा आइडल हीरो फेस जैसा नहीं था, तो उन्हें लगता था कि मैं बड़े पर्दे पर कभी नहीं आ पाऊंगा. उस समय मुझे किराया देने में काफी मुश्किल होती थी और मुझे वड़ा पाव तक महंगा लगता था. लेकिन मेरे पेट की भूख मुझे कामयाब होने से कभी नहीं रोक पाई.

Share This Article