Entertainment : धार्मिक कट्टरपंथियों के मुंह पर मनोज बाजपेयी ने मारा जोरदार तमाचा, कहा मैं प्राउड हिन्दू हूं और मेरी पत्नी प्राउड मुसलमान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धार्मिक कट्टरपंथियों के मुंह पर मनोज बाजपेयी ने मारा जोरदार तमाचा, कहा मैं प्राउड हिन्दू हूं और मेरी पत्नी प्राउड मुसलमान

Yogita Bisht
3 Min Read
MANOJ bajpeyi

बॉलीवुड के अभिनेता मनोज बाजपेयी को कौन नहीं जानता। वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह अपने दम पर बड़े पर्दें के साथ ही ओटीटी पर भी छाए हुए हैं। जैसा की आप लोगों में से कई लोग जानते ही होंगे की मनोज की पत्नी शबाना रजा मुस्लिम है और मनोज एक हिन्दू परिवार से है।

इस देश में जहां आए दिन धर्म के नाम पर लड़ाईया होती रहती हैं। तो वहीं पर एक्टर ने खुलासा किया है की अपनी पत्नी से शादी करने के लिए उनके परिवार वालों ने किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया था।

 मनोज ने कहा मैं प्राउड हिन्दू हूं और मेरी पत्नी प्राउड मुस्लिम

मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशहाल जिंदगी का राज बताया। उन्होंने कहा की मेरी पत्नी शबाना के साथ मेरी शादी धर्म से ज्यादा उन मूल्यों के बारे में है जो हम एक दूसरे के साथ बांटते है। ये वो मूल्य है जिनके बारे में हम बात नहीं करते, यह बयां नहीं किए जा सकते। हम दोनों में से कोई भी इन मूल्यों को बदलेगा तो यह रिश्ता नहीं चल पाएगा। मैं एक प्राउड हिन्दू हूं और मेरी बीवी शबाना एक प्राउड मुस्लिम। 

परिवार ने रिश्ते का नहीं किया विरोध 

मनोज से इंटरव्यू के दौरान जब परिवार के सदस्यों के बीच इंटरफेथ संबंधों के बारे कोई बात हुई हो पूछा गया तो इसपर एक्टर ने कहा की अगर हुआ भी होगा तो मेरे पास यह बात नहीं आती।

मनोज ने आगे कहा की वह एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं। उनके परिवार की समाज में काफी इज़्जत है। लेकिन उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कभी भी इस रिश्ते का विरोध नहीं किया। उनके परिवार ने ना पहले विराध किया था और आज तक भी नहीं करते हैं।        

धर्म नहीं बनता टकराव की वजह

मनोज अपनी बीवी के बारे में आगे कहते हैं की वह ज्यादा धार्मिक नहीं है लेकिन वो बहुत ज्यादा स्प्रिचुअल है। मेरी बीवी एक प्राउड मिस्लिम है और मैं प्राउड हिन्दू हूं। धर्म की वजह से हमारे बीच टकराव नहीं होता। मनोज आगे कहते हैं की वह धर्म विरोधी किसी भी टिपण्णी को बर्दाश्त नहीं करते। उनके आस पास जो लोग रहते हैं उनको इस बारे में पता है।

अगर वह ऐसा करेंगे तो उनसे मेरा रिश्ता वहीं ख़त्म हो जाएगा। मेरी पत्नी के धर्म के बारे में अगर वह बात भी करते होंगे तो उनकी इतनी हिम्मत नहीं होती की वह मेरे आगे ऐसी बात करें। मेरे करीबी लोगों को पता है की इस मामले में, मैं बहुत सख्त हूं। साथ ही उन्होंने कहा की अगर दोस्तों के बीच भी ऐसी कोई बात होती है तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाता। लोग आज भी मेरे गुस्से के बारे में बात करते हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।