Entertainment : Manoj Bajpayee ने किया ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का खुलासा, कहा सुंदर और भयानक होगा नया सीजन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Manoj Bajpayee ने किया ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का खुलासा, कहा सुंदर और भयानक होगा नया सीजन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
family man season 3 manoj bajpayee

The Family Man 3: फिल्म इंडस्ट्री में सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में मनोज बाजपेयी का भी नाम आता है। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दी है। बॉलीवुड के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अभिनेता अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है।

अभिनेता की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दो सीजन दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए है। ऐसे में फैंस तीसरे सीजन का काफी लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे है। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने सीजन 3 के बारे में बात की है।

बड़ा और भयानक होगा द फैमिली मैन’ सीजन 3

मनोज बाजपेयी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 से जुड़ी कुछ बातें बताई। उन्होंने बताया की ‘सीजन 3 के लिए अगले साल फरवरी के एंड में शूटिंग शुरू होगी। नॉर्थ-ईस्ट में सीरीज की शूटिंग होगी।

थर्ड सीजन की स्टोरी वही से शरू होगी जहां से दूसरे सीजन को छोड़ा गया था। ये सीजन पिछले सीजन से बड़ा होगा। साथ ही सुंदर और भयानक होगा। नई सिचुएशन और परिस्थितियां होने वाली है। श्रीकांत तिवारी उस फैज़ में आ गया है जहां वो थोड़ा बूढ़ा हो गया है। उसके बच्चे भी बड़े हो गए है। लेकिन बावजूद उसके चुनौतियां श्रीकांत का पीछा नहीं छोड़ती।’

क्यों ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में हो रही है देरी?

इससे पहले मीडिया को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने ‘द फैमिली मैन सीज़न 3’ पर हो रही देरी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था की सीरीज के मेकर्स राज और डीके नए सीजन में जल्दबाजी नहीं करना चाहते।

सीज़न 1 से सीज़न 2 में आने तक हमें तीन साल लग गए। सीजन तीन के लिए भी उतना समय हमें दें। सीज़न 3 के साथ जब हम आएंगे तो वो सीज़न 2 की तरह ही सरप्राइज फैक्टर से भरा होगा।

Share This Article