Entertainment : Abhishek Malhan से हॉस्पिटल में मिलने पहुंची मनीषा रानी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Abhishek Malhan से हॉस्पिटल में मिलने पहुंची मनीषा रानी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Abhishek Malhan

Abhishek Malhan in hospital: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रेन्ड फिनाले से पहले Fukra insaan यानी की अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) की अचानक से तबीयत ख़राब हो गई। उनको काफी वीकनेस महसूस हुई। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज करना पड़ा। अभिषेक इस सीजन नहीं जीत पाए।

लेकिन उन्होंने पूरे देश का दिल जरूर जीता है। शो में उनकी मनीषा रानी (Manisha Rani) से दोस्ती के भी चर्चे हुए। जनता के द्वारा दोनों की घर में बॉन्डिंग काफी पसंद की गई। ऐसे में ये बॉन्ड घर के बाहर भी कायम है।

Abhishek Malhan से मिलने पहुंची Manisha Rani

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी अभिषेक और मनीषा की दोस्ती कायम है। मनीषा रानी अस्पताल में अभिषेक से मिलने गई। अभिषेक को देखते ही उन्होंने सबसे पहले गले लगाया। साथ ही उनकी तबीयत के बारे में भी पूछा।

Abhishek Malhan भी मनीषा को देखकर काफी खुश हुए। मनीषा के साथ उनके पिता भी अभिषेक को देखने आए। मनीषा और अभिषेक की दोस्ती बिग बॉस के घर से शुरू हुई। जिसके बाद शो के बाहर भी दोनों की दोस्ती देख फैंस काफी खुश है। 

https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1691666677858246678

अभिषेक ने जीता पूरे देश का दिल

वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर कर मनीषा ने अभिषेक के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा की भले ही अभिषेक ट्रॉफी न जीत पाया हो लेकिन उन्होंने पूरे देश का दिल जीता है।

मनीषा के लिए अभिषेक पहले से ही विनर थे। आगे उन्होंने लिखा ‘ बिग्ग बॉस ने मुझे तुम जैसा  दोस्त दिया। इस सीजन में अगर अभिषेक न होता तो उनकी जर्नी काफी कठिन होती। उम्मीद करती हूं की  हमारी दोस्ती हमेशा ऐसी ही रहेगी।”

abhishek malhan

अभिषेक को हुआ क्या?

बिग  बोस शो के ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले अभिषेक मल्हान की ताब्यात ख़राब हो गई। वीकनेस और बदनदर्द से उनकी तबीयत ख़राब हो गई। उनको काफी कमजोरी भी आ गई। अभिषेक के लिए उनके बड़े भाई यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान यानी की निश्चय मल्हान (Nischay Malhan) ने उनके लिए वोट मांगे।

फैंस ने अभिषेक को काफी वोट्स दिए। फुकरा इंसान को जनता ने टोटल 600,98,365 वोट्स दिए थे। तो वहीं Bigg Boss OTT 2 winner को जनता ने 800,99,975 दिए।

Share This Article