देहरादून: आम आदमी पार्टी नेता दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं। उससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
हा शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। @ArvindKejriwal जी का संकल्प है कि हम इन शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद अमर रहें! pic.twitter.com/EbGywO8IMY
— Manish Sisodia (@msisodia) December 18, 2020
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने संकल्प लिया है कि हम उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और इसमें शहीदों के सपनों को उत्तराखंड बनाएंगे। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य को लूटने का काम किया है।
दोनों ही दल बारी-बारी से सत्ता में रहते आए हैं। लेकिन, राज्य का विकास उत तरह नहीं हो पाया, जैसा लोगों ने सपना देखा था। आंदोलन से बने इस राज्य के लोगों की भावनाओं को अनुरूप उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।