National : न मणिपुर एक है, न सेफ है, हिंसा को लेकर बीजेपी पर भड़के खरगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

न मणिपुर एक है, न सेफ है, हिंसा को लेकर बीजेपी पर भड़के खरगे

Renu Upreti
2 Min Read
Manipur is neither one nor safe, Kharge angry at BJP over violence

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। खरगे ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में मणिपुर न तो सुरक्षित है और न ही रहा है। खरगे ने बीजेपी सरकार पर बंटवारे की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया है।

न मणिपुर एक है, न सेफ

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि, आपकी डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है, न सेफ है । मई 2023 में मणिपुर अकल्पनीय दर्द, बंटवारे और हिंसा से गुजर रहहा है, जिससे इसके लोगों का भविष्य तबाह हो गया है। हम ये पूरी जिम्मेदारी से कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि बीजेपी जानबूझकर मणिपुर को जलते रहने देना चाहती है ताकि अपने बंटवारे की राजनीति जारी रख सके।

राज्य के लोग बीजेपी को माफ नहीं करेंगे

खरगे ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी सरकार पूरी तरह से असफल रही है। राज्य के लोग कभी भी इसके लिए बीजेपी को माफ नहीं करेंगे। खरगे ने लिखा कि मणिपुर में 7 नवंबर से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है और सीमावर्ती राज्य में हिंसा बढ़ती जा रही है। अगर आप भविष्य में मणिपुर का दौरा करते हैं तो राज्य को लोग कभी भी आपको न माफ करेंगे और न ही ये भूलेंगे कि आपने उनके साथ क्या किया। 

Share This Article