Highlight : मनचले ने लेडी पुलिस से कहा-इतनी पतली हो, रायफल कैसे संभालती हो, फिर देखिए क्या हुआ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मनचले ने लेडी पुलिस से कहा-इतनी पतली हो, रायफल कैसे संभालती हो, फिर देखिए क्या हुआ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
how do you handle the rifle

how do you handle the rifle

उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़ और रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन रेप के मामले सामने आ रहे हैं और छेड़छाड़ के मामले भी सामने आ रहे हैं। यूपी में वर्दी का खौफ अपराधियों में कम है लेकिन जब से योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है और पुलिस को छूट दी है तबसे अपराधियों पर लगाम लगाई गई है। बता दें कि मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अब महिला पुलिसकर्मियों पर ही फब्तियां कस रहे हैं। जी हां मामला बुधवार को बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गली से गुज़र रही लेडी पुलिस को देख एक मनचले ने अपमानजनक टिप्पणी कर डाली.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनचले युवक ने महिला सिपाही से कहा कि तुम इतनी पतली हो, रायफल कैसे संभालती हो’. बस फिर क्या था महिला सिपाही ने मनचले को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर डाली. धुनाई के बाद महिला सिपाही ने थाने में इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस फ़ोर्स को आता देख मनचला महिला सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया. धक्का मुक्की में मनचले युवक का मोबाइल वहीं गिर गया. महिला सिपाही का कहना है कि ये अक्सर आती-जाती लड़कियों से छेड़खानी कर, उन पर टिप्पणियां करता है औऱ आज मेरे हत्थे चढ़ा तो इसकी धुनाई कर दी. जानकारी मिली है कि फरीदपुर के मोहल्ले साहूकारा में आते-जाते लड़कियों पर टिप्पणी करने की खबर पुलिस को मिली थी. इसी की तहत मिशन शक्ति अभियान चलाया गया. मिशन शक्ति के तहत ही महिला सिपाही मनचलों को सबक सिखाने में लगी थीं. महिला छेडख़ानी की खबर पर जब महिला सिपाही गली से गुजरी तो उस पर भी टिप्पणी की गई .

Share This Article