Udham Singh Nagar : चेन्नई से गिरफ्तार हुआ SSP को धमकी देने वाला युवक, एसएसपी बोले आरोपी को है नशे की लत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चेन्नई से गिरफ्तार हुआ SSP को धमकी देने वाला युवक, एसएसपी बोले आरोपी को है नशे की लत

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
चेन्नई से गिरफ्तार हुआ SSP को धमकी देने वाला युवक, एसएसपी बोले आरोपी को है नशे की लत

सोशल मीडिया पर उधमसिंह नगर के डॉ एसएसपी मंजूनाथ टीसी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने चेन्नई से अरेस्ट कर लिया है. आरोपी को पुलिस चेन्नई से रुद्रपुर लेकर आई है. एसएसपी उधमसिंह नगर ने बताया कि आरोपी को नशे की लत है.

पुलिस ने आरोपी को किया चेन्नई से अरेस्ट

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एसएसपी को धमकी और गाली गलौज देने वाले युवक के खिलाफ पंतनगर थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को चेन्नई से अरेस्ट कर लिया है. बता दें आरोपी अभिषेक मिश्रा ने फेसबुक पर अभिषेक मिश्रा इंटरनेशनल नाम की आइडी से एसएसपी मंजूनाथ टीसी को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

आरोपी को है नशे की लत : SSP

आरोपी ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम लेकर धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी की पहचान पंतनगर निवासी अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई थी. इसके बाद एक टीम उसकी लोकेशन को ट्रेस करते हुए चेन्नई पहुंची थी और आरोपी को रुद्रपुर लेकर आई. युवक की काउंसलिंग कराई जा रही है. एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी को नशे की लत है. जो फेसबुक पर हर दिन किसी न किसी व्यक्ति को गाली देता रहता है.

आरोपी के खिलाफ पिता दे चुके हैं तहरीर

बता दें आरोपी अपने पिता के साथ भी मारपीट कर चुका है. इस संबंध में आरोपी के पिता पंतनगर थाने में अपने बेटे के खिलाफ केस दर्ज करा चुके हैं. अभिषेक के पिता रामनाथ मिश्रा ने पंतनगर थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका बेटा अभिषेक गलत संगत में है. आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्तों के साथ मिलकर अभिषेक अपने परिवार वालों को धमकी देता है. गलत संगत के कारण उन्होंने उसे चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।