Dehradun : युवती के साथ लौट रहा था युवक, CPU ने रोका तो गाड़ी से घसीटता हुआ ले गया सिरफिरा, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

युवती के साथ लौट रहा था युवक, CPU ने रोका तो गाड़ी से घसीटता हुआ ले गया सिरफिरा, वीडियो वायरल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
dehradun news

देहरादून में एक सवार युवक का गुंडागर्दी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवक सीपीयू के सिपाही के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास करता दिख रहा है. आरोपी सिपाही को गाड़ी के बोनट पर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान उसके साथ एक युवती भी बैठी हुई थी. गनीमत रही कि सिपाही ने बोनट पर छलांग लगाते हुए वाइपर पकड़ लिए. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. भीड़ ने एकत्रित होकर सिरफिरे युवक की जमकर धुनाई की.

CPU ने रोका तो गाड़ी से घसीटता हुआ ले गया सिरफिरा

घटना शनिवार करीब चार बजे की है. संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार दर्शन लाल चौक पर सीपीयू के दारोगा संजीव त्यागी और केशर मुस्तफा जैदी यातायात का संचालन कर रहे थे. इस दौरान घंटाघर की तरफ से काले रंग की कार आई जिसने कार को चौक के बीचों बीच खड़ी कर दिया.

सिपाही केशर मुस्तफा जैदी ने युवक को कार पीछे करने के लिए कहा तो वह कार भगाने लगा. सिपाही ने खतरे को भांपते हुए बोनट पर छलांग लगा दी और वाइपर पकड़ लिए। इसके बाद आरोपी कार को ब्रेक मारते हुए आगे ले गया. करीब 50 मीटर पर अन्य वाहन चालकों ने युवक को पकड़ लिया और धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.

घर से मंगलौर जाने की बात कहकर निकला था युवक

आरोपित की पहचान शादाब निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर के रूप में हुई है, युवक निरंजनपुर सब्जी मंडी में फल की दुकान चलाता है. एसआई संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शुक्रवार को घर पर मंगलौर जाने की बात कहकर गया था.

शाम को उसने अपनी किसी दोस्त को बुलाया और उसके साथ मसूरी चला गया. रात को मसूरी में रहने के बाद शनिवार शाम को वापस देहरादून लौट रहा था. कार में उसके साथ युवती बैठी हुई थी। पुलिस उससे पूछताछ न करे, इसी वजह से उसने कार को भगा दिया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।