Trending : सेल्फी का भूत!, युवक ने कब्र खोदकर 7 साल पुराना कंकाल निकाला, ली सेल्फी और फिर... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सेल्फी का भूत!, युवक ने कब्र खोदकर 7 साल पुराना कंकाल निकाला, ली सेल्फी और फिर…

Uma Kothari
3 Min Read
Man took selfie-with-7-year-old-skeleton-west-bengal

सोशल मीडिया की सनक लोगों को किस हद तक ले जा सकती है। इसकी एक डरावनी मिसाल सामने आई है। पश्चिम बंगाल(West Bengal) के मेदिनीपुर जिले के कांथी इलाके में एक युवक ने ऐसी हरकत कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

शख्स ने सात साल पुरानी एक महिला की कब्र खोदकर उसका कंकाल बाहर निकाला और उसके साथ सेल्फी लेने लगा। ये नजारा जिसने भी देखा, उसका होश उड़ गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण पहले तो स्तब्ध रह गए। लेकिन फिर गुस्से में आकर युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा।

कब्र खोदकर 7 साल पुराना कंकाल निकाला

जानकारी के मुताबिक कांथी इलाके में सात साल पहले एक महिला को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। उसी महिला की कब्र को एक युवक ने खुदाई कर खोला और हड्डियों का ढांचा निकालकर बाहर लाकर खड़ा हो गया। फिर उसने मोबाइल निकाला और पोज देने लगा। लेकिन तभी आसपास मौजूद ग्रामीणों की नज़र उस पर पड़ी। जब लोगों ने देखा कि वो कंकाल के साथ फोटो ले रहा है तो गुस्से से आग-बबूला हो उठे। उन्होंने उसे घेरकर पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस को भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा

इस अजीबोगरीब घटना की खबर मिलते ही कांथी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब युवक को भीड़ से छुड़ाने की कोशिश की तो हालात और बिगड़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और उन पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

करीब दो घंटे के संघर्ष के बाद पुलिस युवक को छुड़ाने में कामयाब हुई और गंभीर हालत में उसे कांथी उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शराब के नशे में था युवक

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि आरोपी पहले किसी अन्य राज्य में होटल में काम करता था। लेकिन शराब की लत की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।

मौके से शराब की बोतल भी बरामद की गई है। हालांकि उसने महिला की कब्र क्यों खोदी और ऐसा अजीबोगरीब कदम क्यों उठाया इसका कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस उसकी मानसिक हालत की भी जांच करवा रही है।

Share This Article