International News : लंदन जा रही फ्लाइट में शख्स की हाथापाई ,दो चोटिल, वापस लौटी फ्लाइट, यात्री नाराज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लंदन जा रही फ्लाइट में शख्स की हाथापाई ,दो चोटिल, वापस लौटी फ्लाइट, यात्री नाराज

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
air India

एयर इंडिया के विमान में एक यात्री पूरे विमान पर भारी पड़ गया । और पूरे विमान को ही वापस एयरपोर्ट बिना गंतव्य पर पहुंचे लौटना पड़ा । जानकारी के अनुसार दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री ने हंगामा कर दिया। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटाया गया, जहां पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया।

फ्लाइट में थे 225 यात्री सवार

सोमवार को दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट एआई 111 में करीब 225 यात्री सवार थे , उसमें एक उपद्रवी शख्स ने हंगामा कर दिया, और देखते ही देखते वो हाथापाई पर उतर आया । जिस कारण क्रू ने उसे एयरपोर्ट पर उतारा और फ्लाइट दोबारा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट रवाना हो गई।


एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया ने इस मामले में बयान भी जारी किा है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस लौटी। इसमें एक यात्री ने उपद्रव कर दिया। उसने मौखिक और लिखित तौर पर दी गई चेतावनियों को भी नजरअंदाज किया और उपद्रव जारी रखा। उसने केबिन क्रू के सदस्यों के साथ हाथापाई की, जिसमें दो को चोट आई है। बाद में विमान को दिल्ली लौटाया गया और लैंडिंग के बाद शख्स को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।” 

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।