National : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Mamta Banerjee's big statement regarding Narendra Modi's swearing-in ceremony
Mamta Banerjee's big statement regarding Narendra Modi's swearing-in ceremony

आज नरेंद्र मोदी पीएम पद की तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। दिल्ली में भव्य रुप से उनके शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे में कई मेहमान इस समारोह में पहुंचेगे। हालांकि इस शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि टीएमसी इस समारोह में शामिल नहीं होगी। माना ये भी जा रहा है कि कांग्रेस भी इस समारोह में हिस्सा नहीं लेगा।

कोलकाता में दिया ममता ने बयान

कोलकाता में ममता बनर्जी ने कहा कि एनडीए की सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से बनाई जा रही है। इसलिए उनकी पार्टी टीएमसी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी। ममता बनर्जी ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि अभी टीएमसी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है और अगर निमंत्रण आता भी है तो भी वो शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस भी नहीं होगी शामिल

वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस भी इस समारोह में हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। केवल अंतरराष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। जब इंडिया ब्लॉक के नेताओं को निमंत्रण मिलेगा, तब इस पर विचार किया जाएगा।

Share This Article