National : ईद की बधाई देते हुए भाजपा पर बरसी ममता बनर्जी, कहा, बंगाल में नहीं चाहिए दंगे, जान दे देंगी पर देश का बंटवारा नहीं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ईद की बधाई देते हुए भाजपा पर बरसी ममता बनर्जी, कहा, बंगाल में नहीं चाहिए दंगे, जान दे देंगी पर देश का बंटवारा नहीं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
mamta didi
mamta didi

पश्चिम बंगाल में कोलकाता में रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुए लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संबोधित किया । इस दौरान उन्होनें जहां लोगों को ईद की बधाई दी तो वहीं उन्होनें कहा कि वो जान दे देंगी लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने देंगी। इस दौरान उन्होनें भाजपा पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन अपनी बातों से वो जमकर बरसी।

बंगाल में शांति चाहिए दंगे नहीं


ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम बंगाल में शांति चाहते हैं, हम दंगे नहीं चाहते। हम नहीं चाहते कि देश का बंटवारा हो, जो देश का बंटवारा चाहते हैं, उन्हें मैं ईद के मौके पर वादा करना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।’ उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘शांति बनाए रखें और किसी की बात ना सुनें। एक ‘गद्दार पार्टी’ है, जिससे हमें लड़ना है।

भाजपा पर लगाए वोट बांटने के आरोप

 वहीं  सीएम ममता बनर्जी भाजपा सरकार पर जमकर बरसीं । उन्होनें अपने संबोधन में भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘कुछ लोग भाजपा से पैसे लेते हैं और कहते हैं कि वह मुस्लिम वोटबैंक को बांट देंगे, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि उनमें हिम्मत नहीं है कि वह मुस्लिम वोटबैंक का बंटवारा कर दें। ये आपसे मेरा वादा है कि अगले साल चुनाव है, देखते हैं कौन चुना जाता है और कौन नहीं।’ वहीं उन्होनें कहा कि अगर लोकतंत्र चला जाएगा तो सबकुछ खत्म हो जाएगा। आज संविधान को बदला जा रहा है, इतिहास को बदला जा रहा है। वो लोग एनआरसी लेकर आए। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी। 
 

Share This Article