Odisha Train Accident में पीड़ितों को होमगार्ड की नौकरी और नकद सहायता देगी ममता बनर्जी की सरकार

Odisha Train Accident में पीड़ितों को होमगार्ड की नौकरी और नकद सहायता देगी ममता बनर्जी की सरकार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
mamta banerjee

Odisha Train Accident में पश्चिम बंगाल के कई लोगों की भी मौत हुई है साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होनें मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है।

होमगार्ड की नौकरी देगी सरकार

हावड़ा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि Odisha Train Accident में कुछ लोगों ने जान गंवा दी और कुछ ने अपने हाथ, पैर खो दिए हैं, हम ऐसे लोगों के परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे।

नकद सहायता का किया एलान

वहीं सीएम ममता ने कहा कि बंगाल सरकार राज्य के उन लोगों को भी नकद सहायता देगी जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे और वर्तमान में मानसिक और शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं। सीएम ने कहा कि वर्तमान में ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में पश्चिम बंगाल के 206 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है। बता दें कि अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों से मिलने के लिए सीएम कल मंगलवार को खुद भुवनेश्वर और कटक जाएंगी।

Share This Article