National : पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़े की माप, जारी हुए आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़े की माप, जारी हुए आदेश

Renu Upreti
2 Min Read
Male tailors will not be able to take measurements of women's clothes, orders issued

उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं के सामने आने के बाद सार्वजनिक जगहों और पब्लिक डीलिंग को लेकर कई फैसले लिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि आयोग पुरुष टेलर द्वारा महिलाओं के कपड़ों की माप लेने को रोकने के लिए विचार कर रहा है। पैनल की ओर से प्रस्ताव दिया गया है कि कोई भी पुरुष दर्जी महिलाओं की माप नहीं ले सकता है। आयोग का कहना है कि कपड़ों का माप देते समय भी कई बार छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं।

प्रस्ताव में महिलाओं की सुरक्षा पर आदेश

यूपी महिला आयोग की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है कि जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर होना चाहिए। इसके अलावा सभी जिम और योगा सेंटर व डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए जाए। आयोग का कहना है कि बुटीक पर महिलाओं के कपड़ों की माप लेने के लिए लेडीज टेलर का होना जरुरी है। इन बुटीक पर सीसीटीवी भी लगा होना चाहिए। महिला आयोग की 28 अक्टूबर को हुई बैठक में यह प्रस्ताव दिया गया था।

कोचिंग सेंटर में सीसीटीवी होने जरुरी

 आयोग की ओर से कहा गया है कि कोचिंग सेंटर में सीसीटीवी होने जरुरी है। इसके अलावा शौचालय की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। स्कूल की बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर होनी चाहिए। नाट्य केंद्रों में भी महिलाओं का होना जरुरी है। आयोग की ओर से कहा गया है कि महिलाओं के लिए विशेष कपड़े और सामान बेचने वाले स्टोर पर भी महिला कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा।

Share This Article