Big News : मालदेवता Video : मंत्री-विधायक गए थे घटनास्थल का मुआयना करने, हुए लोगों के गुस्से का शिकार, दिलाई त्रिवेंद्र रावत की याद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मालदेवता Video : मंत्री-विधायक गए थे घटनास्थल का मुआयना करने, हुए लोगों के गुस्से का शिकार, दिलाई त्रिवेंद्र रावत की याद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CABINET MANTRI GANESH JOSHI

CABINET MANTRI GANESH JOSHI

देहरादून : रायपुर से सटे मालदेवता में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। कई मार्ग तबाह हो गए। मलबा घरों, दुकानों और खेतों में घुस गया जिससे लोगों को खासा नुकसान हुआ है। वहीं लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी। लेकिन मौके पर तुरंत कोई नहीं पहुंचा बल्कि आज सुबह इतनी देर में मंत्री और विधायक समेत प्रशासन के अधिकारी पहुंचे जिनको लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

बता दें कि घटना बीती रात हुई लेकिन मौके पर उस दौरान कोई नहीं पहुंचा और वहीं आज सुबह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर से विधायक उमेश काऊ प्रशासन के अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचे जहां लोग उनको देखकर भड़क उठे और अपना गुस्सा जाहिर किया। लोगों का कहना है कि जब घटना हुई उसके बाद कोई नहीं पहुंचा और अब सुबह इतनी देर में मंत्री विधायक और प्रशासन के अधिकारी पहुंच रहे हैं जबकि प्रशासन का कहना है कि उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई वहां मौजूद गुस्से का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने त्रिवेंद्र रावत और उनके कामों को लेकर भी सवाल खड़े किए।

Share This Article