Entertainment : 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने नेपाल से मांगी माफी, कहा, भावनाएं आहत करने का नहीं था इरादा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने नेपाल से मांगी माफी, कहा, भावनाएं आहत करने का नहीं था इरादा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ADIPURUSH4

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क में भी विरोध हो रहा है।फिल्म के रिलीज़ के बाद  नेपाल में भी विरोध हो रहा है। आदिपुरुष पर नेपाल में रोक लगा दी गई है।

काठमांडून के मेयर ने फिल्म के निर्माताओं से विवादित डायलॉग हटाने और माफ़ी मांगने की मांग की थी। विवादित डायलॉग न हटने के बाद फिल्म पर रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद अब मेकर्स ने लिखित में काठमांडून के मेयर से माफ़ी मांगी।

एक डायलॉग के कारण फिल्म पर लगाई रोक

बता दें की फिल्म का एक डायलॉग है जिसमें सीता को भारत की बेटी कहा गया है। इस डायलॉग से नेपाल के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। सीताजी कहा पैदा हुई थी ये सदियों से ही विवादित विषय है।

नेपाल का मानना है की सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। ऐसे में फिल्म में सीता को भारत की बेटी बताने पर नेपाल के लोग नाराज़ थे। जिसकी वजह से नेपाल  ने आदिपुरुष समेत सभी हिंदी फिल्मों पर रोक लगाई । 

मेकर्स ने लिखित में माफ़ी मांगी

आदिपुरुष को नेपाल में बैन करने के बाद फिल्म के मेकर्स ने एक लिखित में माफ़ी मांगी है। माफीनामा टी-सीरीज  द्वारा लिखा गया है। उन्होंने इसमें लिखा ‘हम माफ़ी मांगते है अगर हमने किसी भी प्रकार से नेपाल के लोगों की भावनाएं आहत की है।

ये हमने जानबूझकर नहीं किया। दुनिया भर में महिलाओं का आदर करना हम भारतीयों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम आपसे अनुरोध करते है की आप फिल्म का कलात्मक रूप देखे। हम आपसे अनुरोध करते है की आप फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने के हमारे इरादें का समर्थन करें।’

adipurush

नेपाल ने  ‘आदिपुरुष’ पर लगाई रोक

काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने हाल ही में फिल्म के मेकर्स को ट्वीट कर विवादित डायलॉग हटाने की मांग की थी। उन्होंने निर्माताओं को तीन दिन का समय भी दिया था।

जिसके बाद सोमवार को मेयर ने आदिपुरुष समेत सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दे दिए थे। उन्होंने कहा की सीता नेपाल के जनकपुर में जन्मी थी। फिल्म ने नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

Share This Article