सूरी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। देहरादून से मसूरी की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों समेत तीन युवतियां घायल हो गई। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
हादसा गुरुवार सुबह तड़के साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार देहरादून से मसूरी की ओर जा रही कार भट्टाफॉल के पास अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में छह लोग घायल
घायलों की पहचान भवानी सिंह रावत निवासी नरेंद्रनगर, गिरीश सिंह, दिलीप सिंह, मोना, मीणा ओर सपना के रूप में हुई है। तीन युवतियां नेपाली मूल की बताई जा रही है। सभी कार सवार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस की टीम भी हादसे की वजह की जांच में जुट गई है।