National : माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर बड़ा हादसा, श्रद्धालु घायल, राहत बचाव कार्य शुरु - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर बड़ा हादसा, श्रद्धालु घायल, राहत बचाव कार्य शुरु

Renu Upreti
2 Min Read
Major accident on Mata Vaishno Devi Bhawan road, devotees injured, relief work started

जम्मू कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। पंछी हेलीपैड के पास भूस्खलन हुआ है, जिसमें श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। वहीं दो महिला श्रद्धालु की मौत भी हो गई है। हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान ज्ञानपुर गली नंबर-2 गुरदासपुर निवासी सुदर्शन की पत्नी सपना और यूपी के कानपुर की रहने वाली नेहा के रूप में हुई है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण हिमकोटि मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। पुराने सांझीछत मार्ग से यात्रा जारी है। इस बीच माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरु किया जा रहा है।

मौसम खराब होने के कारण भूस्खलन हुआ

बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण भूस्खलन हुआ है। दरअसल, इलाके में पिछले कुछ घंटो से लगातार बारिश हो रही है।

मंदिर के रास्ते में गिरे पत्थर

मीडिया रिपोर्ट में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने पुष्टि की है कि मंदिर के रास्ते पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण ये घटना हुई है। श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों को बचाने और सहायता प्रदान करने के प्रयास जारी हैं।

Share This Article