International News : दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे में विमान बना आग का गोला, 120 यात्रियों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे में विमान बना आग का गोला, 120 यात्रियों की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Major accident in South Korea, plane burst into flames on the runway, 120 passengers died

दक्षिण कोरिया से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक विमान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में कम से कम 120 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं बताया जा रहा है कि इसमें 175 यात्री सवार थे। साथ ही 6  क्रू मेंबर सवार थे। आपातकालीन कार्यालय के अनुसार, विमान रनवे से उतरकर एक दिवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग गई गई।

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ से टकराया विमान

यह घटना सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर हुई, जब जेजू एयर का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से उतर गया और सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन काउंटी के मुसान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ से टकरा गया। 47 मृत शरीर विमान के पिछले हिस्से में पाए गए। कुल 120 शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।  

अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक

बताया जा रहा है कि अब तक दो व्यक्तियों को बचाया जा चुका है। 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर विमान बैंकॉक से लौट रहा था। अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे।

जेजू एयर का था विमान

जानकारी के अनुसार, यह विमान जेजू एयर का था और बोइंग 737-800 था। आग बुझाने के बाद बचाव अधिकारी विमान से यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। मामले में अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बता दें कि यह हादसा कुछ दिन पहले कजाकिस्तान में हुए एक विमान हादसे के बाद हुआ है, जिसमें 67 सवारों में से 38 की मौत हो गई थी।

Share This Article