National : आटे में मेड गूथ रही थी पेशाब, परिवार का पेट और लीवर खराब, ऐसे खुला घिनौना राज    - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आटे में मेड गूथ रही थी पेशाब, परिवार का पेट और लीवर खराब, ऐसे खुला घिनौना राज   

Renu Upreti
2 Min Read
Maid was kneading urine in flour, family's stomach and liver were affected.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बेहद हैरान और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घरेलू सहायिका एक घर में बीते 8 साल से काम कर रही थी। लेकिन उसने अपने मालिक के यहां जो कृत्य किया उससे हर कोई हैरान है। इस घिनौने कृत्य का खुलासा तब हुआ जब मालिक ने रसोई में सीसीटीवी कैमरा लगाया और यह काली करतूत कैमरे में कैद हो गई।

पेट और लीवर की परेशानी से ग्रसित परिवार

दरअसल, गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी और उनका परिवार बीते कुछ महीनों से गंभीर रुप से बीमार हो गया था। परिवार के लोग पेट और लीवर की बीमारियों से जूझ रहे थे। शुरु में परिवार ने इसे सामान्य इंफेक्शन समझकर डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

सीसीटीवी कैमरे में दिखा घिनौना कृत्य

वहीं जब लगातार सेहत बिगड़ती चली गई तो उन्हें खाने में किसी गड़बड़ी की आशंका हुई जिसके बाद परिवार ने किचन में और अन्य हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, ताकि खाने की तैयारियों पर नजर रखी जा सके। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में जो दिखा, वो बेहद हैरान और परेशान करने वाला था। घर में काम करने वाली मेड रीना खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिला रही थी। यह घिनौना कृत्य देख पूरी फैमिली दंग रह गई।

मेड के खिलाफ केस दर्ज

परिवार ने अपनी मेड रीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि शिकायत के आधार क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोपी काम वाली महिला रीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article