Entertainment : Bigg Boss OTT 3 की तैयारियां शुरू, Salman Khan के शो में ये फेमस यूट्यूबर लेगा एंट्री? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss OTT 3 की तैयारियां शुरू, Salman Khan के शो में ये फेमस यूट्यूबर लेगा एंट्री?

Uma Kothari
2 Min Read
BIGG BOSS SALMAN KHAN (1)

Salman Khan Bigg Boss OTT 3: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लोगों का मनोरंजन करने में लगा है। हाल ही में बिग बॉस 17 खत्म हुआ है। ऐसे में अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खबरों में आ गया। ऐसे में ओटीटी वर्जन में एक यूट्यूबर का नाम सामने आ रहा है जो शो में शामिल हो सकता है। ऐसे में जानते है की शो में कौन शामिल होगा।

बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेगा ये यूट्यूबर

सलमना खान के बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करने के बाद ये काफी फेमस हो गया। ओटीटी बिग बॉस के प्रति भी फंस का क्रेज देखने को MILA। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी २ की सफलता के बाद दर्शक सीजन थ्री का इंतज़ार कर रहे है। खबरों की माने तो शो में फेमस यूट्यूबर महेश केशवाला ENTRY मार सकते है। हलाकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है।

Bigg_Boss_ott_3 YOUTUBER THAGESH SALMAN KHAN

मिलियन से ज्यादा लोग करते है फॉलो

बता दें की यूट्यूब चैनल ठगेश पर महेश के 5.39 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। तो वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें एक मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है। खबरों की माने तो बिग बॉस ओटीटी 2 और बिग बॉस 17 के लिए भी उन्हें शो के मेकर्स ने अप्रोच किया था।

बिग बॉस ओटीटी 3 कब देगा दस्तक?

बिग बॉस ओटीटी 3 की तैयारियों मेकर्स ने शुरू कर दी हैं। हर कोई बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के शुरू होने का इंतज़ार कर रहा है। कहा जा रहा है की बिग बॉस ओटीटी 3 मई 2024 में शुरू हो सकता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर ये शो स्ट्रीम होगा।

Share This Article