Mahesh Babu new movie साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है। वो इस वक्त फिल्म ‘Guntur kaaram‘ की शूटिंग में व्यस्त है। ऐसे में अब इस फिल्म से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है। जो की अभिनेता के फिल्म में ली गई फीस से जुड़ी हुई है।
फिल्म के लिए ली मोटी रकम
खबरों की माने तो फिल्म में अपने किरदार के लिए अभिनेता महेश 78 करोड़ रूपए की फीस चार्ज कर रहे है। महेश बाबू ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है।
नेटिज़न्स के बीच उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। उनका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की लिस्ट में शुमार है। खबरों की माने तो निर्देशक त्रिविक्रम के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रूपए है।
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में महेश बाबू के अलावा मीनाक्षी चौधरी और श्रीलीला एहम भूमिका में है। खबरों की माने तो पहले इस फिल्म के लिए पूजा हेगड़े को साइन किया जाना था।
लेकिन इसके बाद फिल्म में पूजा हेगड़े की जगह अभिनेत्री मीनाक्षी चौधरी को कास्ट किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट और शूटिंग में बदलाव के चलते पूजा ने फिल्म ‘गुंटूर करम’ से किनारा कर दिया।
इस दिन होगी रिलीज़
2015 में अभिनेता की फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं गई है। फिल्म की सक्सेस के कारण अभिनेता तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता है।
फिल्म ‘Guntur kaaram’ अगले साल संक्रांति के मौके पर रिलीज़ करने का प्लान है। लेकिन फिल्म की शूटिंग में लगातार रूकावट आने के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट चेंज हो सकती है।