Entertainment : Guntur Kaaram Collection Day 1: महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर, 'गदर 2' का तोड़ेगी रिकॉर्ड! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Guntur Kaaram Collection Day 1: महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर, ‘गदर 2’ का तोड़ेगी रिकॉर्ड!

Uma Kothari
3 Min Read
guntur-kaaram-box-office-collection day-1

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) आज यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने को मिल रहा हैं। खबरों की माने तो फिल्म जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है। महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ सनी की ग़दर २ का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

guntur-kaaram-box-office-collection day-1

फिल्म की कमाई के शुरुआती आकड़ें आए सामने

दो साल बाद पॉपुलर एक्टर महेश बाबू ‘गुंटूर कारम’ से बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे है। ऐसे में उनका स्वागत करने के लिए उनके फैंस भरी संख्या में सिनेमाघरों में उनकी फिल्म देखने पहुंच रहे है। ‘गुंटूर कारम’ को दर्शको द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर के बहार लोगों की लम्बी लाइन लगी हुई है। ऐसे में फिल्म की कमाई के शुरुआती आकड़ें भी सामने आ गए है।

कितने करोड़ की ओपनिंग करेंगी ‘Guntur Kaaram’

फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही बेहतरीन कमाई कर ली थी। ऐसे में पहले दिन फिल्म शानदार कमाई कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘गुंटूर कारम’ ओपेनिंग डे पर 50 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। हालांकि ये सिर्फ अनुमानित डाटा है। ऑफिशियल डाटा में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

ख़बरों की माने तो महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ की फर्स्ट डे की एडवांस बुकिंग में 11 लाख 11 हजार 772 टिकट बेच दिए थे। फिल्म ने 24.79 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

‘गुंटूर कारम’ ने पहले ही दिन तोड़ा ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘गुंटूर करम’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शरुआत करेगी। उम्मीद की जा रही है की फिल्म 50 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। ऐसे में फिल्म सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें की बीते साल रिलीज़ हुई फिल्म गदर २ ने 40.10 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसी के साथ फिल्म ‘गुंटूर करम’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी।

‘गुंटूर कारम’ स्टार कास्ट(Guntur Kaaram Starcast)

‘गुंटूर करम’ को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलीला, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन मीनाक्षी चौधरी, ब्रह्मानंदम और प्रकाश राज एहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।

Share This Article