National : रामायण पाठ, भजन के साथ यूपी में धूमधाम से मनेगी महर्षि वाल्मीकि जयंती, सीएम योगी ने दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामायण पाठ, भजन के साथ यूपी में धूमधाम से मनेगी महर्षि वाल्मीकि जयंती, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Renu Upreti
1 Min Read
Maharishi Valmiki Jayanti

महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर उत्तर प्रदेश योगी सरकार काफी उत्साहित नजर आ रही है। सरकार ने जयंती को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस दिन प्रदेश भर के मंदिरों में श्री रामायण का पाठ किया जाएगा। साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन भी होगा। इस खास मौके पर सरकार राम पथ गमन स्थान और महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली चित्रकूट में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में सरकार स्थानीय कलाकारों को मंच पर स्थान देने की तैयारी में है।

योगी सरकार ने दिए निर्देश

वाल्मीकि जयंती पर योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि 17 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में जयंती मनाई जाएगी। इसके साथ ही महर्षि वाल्मीकि से जुड़े सभी स्थानों मंदिरों पर दीप जलाकर दीपदान किया जाएगा। साथ ही साथ रामायण का पाठ भी कराया जाएगा। इसके लिए जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर निर्देश दिया गया है। योगी सरकार ने हर आयोजन स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा, पीने का पानी आदि के लिए पुख्ता व्यवस्था कराने का आदेश दिया है।

Share This Article