National : सावरकर के जन्मदिन को स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाएगी महाराष्ट्र सरकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सावरकर के जन्मदिन को स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाएगी महाराष्ट्र सरकार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
MAHARASHTRA GOVERNMENT

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जन्मदिन को अब स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा । इस बात का फैसला महाराष्ट्र सरकार ने लिया है । दरसअल सावरकर के जन्मदिन पर स्वतंत्रवीर गौरव दिवस मनाने का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने रखा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। बता दे कि सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के बाघपुर में हुआ था। उनके देश की आजादी में दिए गए योगदानों पर उनका आभार जताने के लिए राज्य सरकार ने उनके जन्मदिन 28 मई को स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। 


सावरकर के विचारों को जान सके सभी लोग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि सावरकर के जन्मदिन को स्वतंत्रवीर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ताकि उनके विचारों को अन्य लोग भी जान सके । उनके विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए ही सरकार ने यह कदम उठाया है। 


महाराष्ट्र सरकार न् ट्वीट कर दी जानकारी

राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव स्वीकर करने के बाद सीएम ऑफिस से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में कहा गया- “स्वतंत्र वीर सावरकर के जन्मदिन (28 मई ) को ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिन’ के तौर पर मनाया जाने वाला है। देश की स्वतंत्रता के लिए सावरकर का योगदान बेहद अहम है।  उनके विचारों के प्रचार और प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजित किया जाएगा।”

Share This Article